चित्रकला प्रतियोगिता: बच्चों ने उकेरीं स्वच्छ भारत और ग्रीन इंडिया की तस्वीरें

0
5

कोटा। राउंड टेबल इंडिया के सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘ग्रीन इंडिया’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी कल्पनाओं को कागज पर उतारा। टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो सरकारी विद्यालयों महात्मा गांधी सरकारी स्कूल आरएसी ग्राउंड और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालय राज नगर में आयोजित की गई थी।

टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पाराशर और सचिव सारंक्ष मित्तल ने बताया कि महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में लगभग 150 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जबकि राज नगर के विद्यालय से लगभग 100 छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में ‘ग्रीन इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत’ के साथ ‘रिड्यूस-रीयूज-रिसायकल’ पर भी चित्र बनाए गए। इसके अलावा, मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों, खाद्य स्टालों और नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। टेबल ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत ​भी किया।

आरएसी ग्राउंड विद्यालय के प्राचार्य शिव और राज नगर के प्राचार्य सत्यनारायण यदुवंशी ने प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस पहल ने छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और उन्होंने रचनात्मकता के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर सारंक्ष मित्तल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पोद्दार, करण पांड्या, अंकित अग्रवाल, सिद्धार्थ मुनोत, नाभ शर्मा, ऋषि जैन, निकिता अग्रवाल, तरुण जैन, आकांक्षा शर्मा, करीना जैन, उदिता जैन और अर्चिता पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।