Annakoot: माहेश्वरी पंचायत के अन्नकूट में अन्न और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0
6

श्रद्धा और भक्ति भाव से हाड़ोती के हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा से सम्बद्ध श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा की ओर से माहेश्वरी पब्लिक श्रीनाथपुरम में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में हाड़ौती के हजारों माहेश्वरी समाज बंधुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से महाप्रसादी को ग्रहण किया। अन्नकूट महोत्सव में समाज के लोगों को अन्न और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर रहे।

कार्यक्रम के पांचजन्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला, विशिष्ट अतिथि कोटा जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, अनंत विजय अतिथि कैरियर प्वाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी, एलन कैरियर के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, उद्योगपति नारायण स्वरूप कालानी, उद्योगपति विष्णु कुमार साबू, भगवान बिरला, आनंद स्वरूप राठी, मनोज जाखेटिया एवं गौरव माहेश्वरी रहे।

अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, हितकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी सहित कई राजनेता, समाजसेवी और विभिन्न समाजो के अध्यक्षों एवं प्रबुद्धजनों की ने बह समारोह में शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा 201 समाज के भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

63 वर्षो से निरंतर परम्परा निभा रहा समाज
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सामाजिक आयोजनों को सामाजिक एकता की कड़ी बताया। माहेश्वरी अन्नकूट महोत्सव को डिस्पोजल फ्री आयोजित करने पर समाज की प्रशंसा की। मंत्री ने सामाजिक आयोजनों के अतिरिक्त पारिवारिक आयोजनों को भी डिस्पोजल फ्री करने का सुझाव दिया।

माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अन्नकूट आयोजन को सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज निरंतर 63 वर्षो से यह परम्परा निभा रहा है। इस महाप्रसादी को विगत 10 वर्षो से कोटा सहित पूर्वी राजस्थान स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ व रावतभाटा से 5 हजार समाज बंधु एकत्रित होते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में एक -दूसरे से परिचय बढ़ता है और मैत्री भाव व सामंजस्य के विचारों को बल मिलता है।

बहाई भजनों की सरिता
मंत्री रामचरणधूत ने बताया​ कि कृष्ण भक्ति से लीन, सुरीले भजन और ठण्डी—ठण्डी पुलकित बयार के मध्य हजारों लोगो के मध्य भजन प्रवाहक अभिषेक शर्मा द्वारा सुमधुर आवाज में भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। मधुर भजनो की सरिता में लोगो ने जमकर नृत्य भी किया। अभिषेक शर्मा ने गणेश वंदना महाराज गजानंद आओ जी…से अपने मधुर वाणी से भजनो को प्रारंभ किया। महेश वंदना, सांवली सूरत पर मोहन… गोवर्धन महाराज थारे माथे मुकुट… सांवरिया है सेठ…एक राधा एक मीरा…. जीमो जीमो सांवरिया… आया शरण तेरी श्याम…. मीठे रस से भरी राधा रानी लागे…. जैसे भजनों ने प्रेम व भक्तिरस से सबको भिगो दिया।

मनमोहक झांकी सजाई
अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा के साथ राधा-कृष्ण की युगल जोडी व ठाकुर जी की मनमोहक झांकी सजाई गई। मंत्री रामचरणधूत ने बताया कि ठाकुर जी को 56 भोग लगाया गया।

पर्यावरण एवं अन्न संरक्षण का संदेश
पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष महेश चंद एवं समाज कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा ने बताया कि कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधुओं ने शिरकत की। माहेश्वरी स्कूल के प्रांगण मे लोगो को टेबल-कुर्सी पर बिठाकर भोजन परोसा गया। सभी लोगो को स्टील की थाली व कटोरी में भोजन करवाया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का डिस्पोजल इस कार्यक्रम में उपयोग में नहीं लिया गया। परोसगारी करते हुए भोजन करने वालों को अन्न बर्बाद न करने का निवेदन भी किया। ‘उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में‘ के स्लोगन को भी माईक पर बोल कर अन्न संरक्षण का संदेश दिया गया और थाली का भोजन समाप्त होने के बाद ही व्यक्ति को भोजन से उठने की बात दोहरा कर अन्न व्यर्थ न करने का संदेश दिया गया।

इनका रहा विशेष योगदान
माहेश्वरी समाज के अन्नकूट महोत्सव को सफल बनाने के लिये माहेश्वरी समाज के मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मंत्री महेशचंद अजमेरा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, पंचायत के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, उपाध्यक्ष सत्यनाराण चाण्डक, सहमंत्री सत्यनारायण पनवाड, कोषाध्यक्ष बृजगोपाल भराडिया, मुकेश मरचून्या, कृष्णकांत मालपानी, प्रियंक काबरा, माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भंडारी, कार्यसमिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, समन्वयक समिति के गोपाल काबरा, किशन लाल काबरा, प्रमोद कासट, श्याम लखोटिया, दया शंकर लड्डा, पूर्व जिला मंत्री ओम गट्टानी, गिरिराज लखोटिया तथा अनिल डागा और राजेश माहेश्वरी सहित समाज केकई लोगो का विशेष योगदान रहा।