108MP कैमरे वाला OnePlus फोन 16000 से कम में, जानिए ऑफर और कीमत

0
18

नई दिल्ली। OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट टाइट है, तो आज हम आपको एक ऐसे वनप्लस फोन के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की।

अच्छी बात यह है कि यह 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरे वाला वनप्लस का सबसे सस्ता फोन भी है। अगर आप किफायती कीमत पर वनप्लस फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

लॉन्च प्राइस से 4300 रुपये सस्ता
बता दें कि कंपनी ने भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह दो वेरिएंट में आता है। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+2568GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी। इसे पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में इसका अपग्रेड मॉडल OnePlus Nord CE 4 Lite 5G आ चुका है, जिसके बाद से पुराना मॉडल कम दाम में मिल रहा है।

इस समय अमेजन पर फोन का 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन वाला क्रोमेटिक ग्रे कलर वेरिएंट केवल 15,670 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 4,329 रुपये कम में। इसी तरह, 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन वाला पेस्टल लाइम कलर वेरिएंट केवल 15,685 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 4,314 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

फोन की खासियत
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB वर्चु्अल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें EIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सेल का Samsung HM6 मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी केवल 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।