प्रशासन लॉकडाउन पर पुनर्विचार करे, नहीं तो सोमवार को व्यापारी खोलेंगे दुकानें

0
1501

कोटा । कोटा व्यापार महासंघ की आज देर रात हुई कार्यकारिणी एवं सदस्य संस्थाओं की आपातकालीन बैठक में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 7 दिन के लॉकडाउन का सभी ने एकजुटता के साथ विरोध किया। महासंघ ने निर्णय लिया है कि प्रशासन ने रविवार को 7 दिन के लॉकडाउन पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो सोमवार को कोटा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल कर इसका व्यापारी विरोध दर्ज कराएंगे।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मामले में महासघं एवं व्यापारियों की कोई सहमति नहीं ली। अचानक से लगाए गए लॉकडाउन का शहर की सभी व्यापारिक संस्थाओं ने घोर विरोध किया है । उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष और महासचिव को फोन पर तुरंत बैठक बुलाकर निर्णय लेने का आग्रह किया।

शराब की दुकानें खोलने की छूट, तो हमे क्यों नहीं
सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। 1 सितंबर से लोन की EMI चालू हो रही है। वह जमा करानी है। दुकानों का किराया देना है, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना है। अभी व्यापार कुछ पटरी पर ही आने लगा था और अचानक 7 दिन के लॉक डाउन से व्यापार पूरी तरह से चौपट हों जाएगा। लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने की छूट है, तो दूसरे व्यापार पर पाबंदी क्यों। (देखिए कलेक्टर ने क्या कहा)

बैठक में यह थे मौजूद थे
बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह ,उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष का काका हरविन्द्र सिंह , एमजी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिमेष जैन, श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ,महावीर नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल नंदवाना ,मेंन तलमंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव रमेश आहूजा ,छावनी चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय ,शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष घीसासिंह चौहान सचिव दिनेश गौतम ,गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ,मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल, भीममंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला ,व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील खरबंदा सचिव राजू साल्वी, लोहा व्यापार संघ के संरक्षक सुभाष अग्रवाल ,रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमाशंकर सोनी, जवाहर मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी, होलसेल कन्फेक्शनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश आहुजा,खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, जेपी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल दीपचंदानी कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे ।