चेन्नई। Renault India ने अपनी नई Duster टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Duster टर्बो पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 13.59 लाख रुपये तक जाती है। Renault ने अपनी Duster टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को तीन मैनुअल ट्रिम्स (RXE, RXS और RXZ) और दो 2 CVT ट्रिम्स (RXS और RXZ) में लॉन्च किया है।
नए Duster टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 1.3-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका 1330 सीसी वाला इंजन 156 PS की मैक्सिमम पावर और 254 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें X-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
इसके 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में एडवांस्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें टर्बोचार्जर के साथ दिया गया गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (GDI) सिस्टम कार के एमीशन लेवल को घटाता है। इसके अलावा यह ईंधन की खपत को कम करता है। यानी अब पहले के मुकाबले यह कार ईंधन के मामले में ज्यादा किफायती हो गई है। टर्बोचार्जर के साथ मैटेड जीडीआई सिस्टम लो-टॉर्क में गाड़ी की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।
इसमें दिया गया डुअल वैरिएबल वाल्व टाइमिंग (VVT) फीचर भी कार के परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इस फीचर के साथ गाड़ी लो-टॉर्क में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। इससे एग्जॉस्ट एमीशन और भी बेहतर हुआ है। यह तकनीक कार की फ्यूल इफिसियंसी को और भी बेहतर बनाती है। हालांकि, इसके इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसका केबिन काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है।
नए वेरिएंट के साथ कंपनी BS6 कंम्प्लाएंट वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की भी बिक्री जारी रखेगी। इसका इंजन 104bhp की मैक्सिमम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।