नयापुरा चौराहा व्यापार संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
कोटा। नयापुरा चौराहा व्यापार संघ का दीपावली मिलन समारोह शनिवार को नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के सलाहकार बोर्ड के निदेशक पवन आहूजा एवं विजय माहेश्वरी थे ।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में शहर को स्वच्छता प्रदान करने की आवश्यकता है। बाजारों में अवस्थित वाहन खड़े होने से यातायात बाधित हो रहा है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्रीय व्यापार संघो को अपने-अपने बाजारों को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए आगे आना होगा एवं संबंधित विभागों से इन व्यवस्थाओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।
अगर किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होती है तो व्यापार महासंघ को सूचित करें। हम उन समस्याओं के निराकरण के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम की अनदेखी से शहर में इस तरह की अव्यस्थाएं देखी जा रही हैं। इसे कोटा व्यापार महासंघ सहन नहीं करेगा।
जैन व माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोटा में सभी जगह के बाजारों एवं ट्रेड के व्यवसाय में भारी कमी देखी जा रही है। सभी व्यवसाई चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था मे आए गतिरोध को दूर करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए शीघ्र ही सामूहिक मंथन कर कोटा की अर्थव्यवस्था और रोजगार में आए ठहराव को दूर करने के लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयास कर रहा है।
हमारे द्वारा सभी ट्रेडो एवं बाजारों में कराए गए सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग व्यवसाय में आए गतिरोध के कारण हॉस्टल व्यवसाय के साथ-साथ सभी व्यवसाय में 30 से 40% की कमी देखी जा रही है, जो शहर के लिए चिंता का विषय है।
शहर में आए इस गतिरोध को दूर करने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। लेकिन आज हमें अन्य क्षेत्रों को विकसित करने के लिए भी आगे आना होगा। हमें कोटा को पर्यटन और औद्योगिक विकास की ओर ले जाना होगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था और रोजगार को स्थायित्व मिल सके। इन दोनों सेक्टरों में हमारे पास भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर है और आने वाले समय में व्यापार महासंघ इन क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के सलाहकार बोर्ड के निदेशक पवन आहुजा ने कहा कि पिछले 6 माह में हाड़ौती के पर्यटन। उन्होंने कहा कि नयापुरा चोराहा शहर का प्रवेश द्वार है। चंबल रिवर फ्रंट किशोर सागर तालाब सेवन वंडर के बिल्कुल नजदीक है।
आज पर्यटक यहां आते हैं तो सबसे अधिक व्यवसाय का फायदा नयापुरा खाई रोड क्षेत्र के व्यापारियों को होगा। इसके लिए हमें हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए पूरी तरह से अपना योगदान देना है। साथ ही ब्रज टाकीज जो काफी वर्षों से बंद पड़ा है एवं वहां पर गंदगी के ढेर के कारण चारों तरफ बदबू फेल रही है।
अतः प्रशासन इसको अधिग्रहण करके यहां पर एक बड़ी लेवल की पार्किंग बनाई जानी चाहिए जिससे इस क्षेत्र की पार्किंग हो सके। चौराहे की सुंदरता को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही चंबल रिवरफ्रंट का प्रवेश द्वार भी यही है। आने वाले समय में भारी पर्यटकों की आवाजाही होने से यहां का व्यवसाय भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डी के शर्मा सचिव ज्ञानचन्द जैन ने बताया कि वर्तमान में नयापुरा एवं खाई रोड का व्यापार भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। इससे व्यापारियों में भारी निराशा की भावना पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि नयापुरा चौराहा से एक तरफा यातायात बंद कर देने से नयापुरा व खाई रोड के ग्राहकों की आवाजाही में भारी कमी आई है। व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि 16 दिसंबर तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के व्यापारी आंदोलन की राह पर आ जाएंगे। इसके लिए उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ से भी सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि ब्रज टाकीज में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। सारी ब्राउण्डी और गेट टूटे होने के कारण पूरा परिसर कचरा पाइन्ट बन गया है। अतः तुरंत प्रभाव से यहा पर गेट लगाया जाने की आवश्यकता है।
टूटी दीवारों की मरम्मत की आवश्यकता है। पूर्व में हमारी संस्था द्वारा यहां पर दो वाटर कूलर संचालित किए गए थे, लेकिन यहां के सोन्दर्यीकरण के समय इन वाटर कूलर को हटा दिया गया, जो आज तक नहीं लगे।
अतः नगर निगम इसके लिए स्थान चिन्हित करके उन्हें दे, ताकि उन वाटर कूलर को पुन स्थापित किया जा सके। समारोह का संचालन महेश शर्मा एडवोकेट ने किया एवं सचिव ज्ञानचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।