राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा, जानिए किसकी मिलेगी यह सुविधा

0
2

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 16 एवं 18 नवंबर, 2024 को कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन करेगा। ऐसे में भजनलाल सरकार ने 16, 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के लिए राज्य के सभी योग्य परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में एक सप्ताह तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

इसका फायदा परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा की चिंता कम होगी और वे पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेशों के अनुसार, यह सुविधा रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में लागू होगी। इसके तहत छात्रों को बस यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि यात्रा के दौरान उनके पास और अधिक समय और ऊर्जा बचेगी।

राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज ने आदेश जारी किए हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण/ द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व व दो दिवस पश्चात तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।