राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की बदलेगी तस्वीर: वित्त मंत्री दीया कुमारी

0
5

जयपुर। Rising Rajasthan Summit: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है। देश के बड़े-बड़े उद्यमी राजस्थान में निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और जल्दी ही राजस्थान को समृद्धशाली राज्य की श्रेणी में ले जाने का सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा सातों की सातों सीट पर विजय हासिल करेगी। दीया कुमारी ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है।

दीया कुमारी शनिवार को सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माता जी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव नाथडियास पहुंचीं, जहां विधायक पितलिया की मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीया कुमारी ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भीलवाड़ा जिले के भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में 13 नवंबर को राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। इस उपचुनाव में सभी पार्टियों का अपना-अपना दावा है। इसी बीच शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बड़ा दावा कर दिया। हालांकि, परिणाम आने से बाद ही पता चलेगा कि किसके दावे में कितना दम है।