सेंसेक्स 173 अंक उछल कर 38,050 के ऊपर पर बंद

0
623

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई (https://www.bseindia.com/) सेंसेक्स 173.44 अंक या 0.46% ऊपर 38,050.78 पर और निफ्टी 81.00 पॉइंट या 0.72% ऊपर 11,259.40 पर बंद हुआ। आज बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 327.93 अंक तक और निफ्टी 104.4 पॉइंट तक नीचे गिरा। आज आयशर मोटर्स के शेयर में 5% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 122.45 अंक ऊपर 37,877.34 पर और निफ्टी 52.85 पॉइंट ऊपर 11,178.40 पर बंद हुआ था।

बीएसई ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
आयशर मोटर5.22
मदरसन सुमी सिस्टम4.17
अशोक लेलैंड4.14
बजाज ऑटो3.57
हीरो मोटोकॉर्प3.49
TVS मोटर1.96
मारुति1.88