रिलायंस समेत 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

0
900

नई दिल्ली. बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही। इसका फायदा कंपनियों को भी मिला। बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में 1.76 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते सप्ताह बीएसई 950.85 या 2.81 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की स्टार परफॉर्मर रही है। इस अवधि में आरआईएल का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 11.15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस बढ़ोतरी के साथ आरआईएल 11 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। पिछले सप्ताह आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से कंपनी के नेट डेट फ्री होने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

बीएसई की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप

कंपनीनफा/नुकसानमार्केट कैप
आरआईएल1,08,213.6211,15,418.03
एचडीएफसी बैंक27,788.225,67,093.60
आईसीआईसीआई बैंक12,729.162,35,648.10
एचडीएफसी8,110.363,18,597.21
भारती एयरटेल6,301.173,11,757.83
इंफोसिस5,771.093,00,543.95
कोटक महिंद्रा बैंक4,442.422,57,640.33
टीसीएस3,133.247,68,131.91
आईटीसी-12,169.312,26,299.98
एचयूएल-3,277.624,91,584.61

नोट: मार्केट कैप करोड़ रुपए में है।