बारां में कोरोना की दस्तक, पहली मरीज बालिका मिली, कोटा में संख्या 197 हुई

0
739

कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या 197 तक पहुंच गई है। गुरुवार शाम तक कुल पांच पॉजिटिव पाए गए। दोपहर को टिंबर मार्केट से एक बुजुर्ग और सुकेत से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुबह दो नए पॉजिटिव पाए गए थे। बारां जिले की एक 13 वर्षीय किशोरी और कोटा के छावनी क्षेत्र से भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी।

इधर अब तक इस संक्रमण से अछूते रहे हाड़ौती जिले के बारां में भी पहला के सामने आया है। बारां जिले के एक 13 वर्षीय किशोरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे कोटा रैफर किया गया था।

छावनी में कर्फ्यू
कोरोनावायरस मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर घर वाले बाबा जी के पास छावनी को केंद्र बिंदु मानते हुए आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू 3 मई तक प्रभावी रहेगा। गौरतलब है कि कोटा में अब तक 197 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।