रामगंजमंडी में लेवाली ठीक रहने से धनिया 50 से 100 रुपये तेज बिका

0
777

रामगंजमंडी। स्थानीय मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 10 हजार बोरी की रही। सामान्य भावो पर लेवाली ठीक रहने से बाजार आज समान भावो पर खुले, बाद में पीछे जाकर 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल ठीक दिखाई दिए। वही ईगल व मीडियम क्वालिटी के मालो में भी लास्ट में सुधार देखा गया, जो शुरुआती भावो से 100 रुपये ऊँचे बोले गए।

व्यापार दूत कोटा से मुकेश भाटिया ने बताया कि बिल्टियो के बाजार समान बने रहे। बादामी 6000/-से 6200/- तथा ईगल क्वालिटी 6500/-6700/-नेट केश बोले गये। भाव इस प्रकार रहे -बादामी 5150 से 5350 रुपये प्रति क्विंटल, ईगल 5450 से 5750 रुपये प्रति क्विंटल, स्कुटर 5950 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल, रंगदार 6600 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल, स्पेशल ग्रीन 8500 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।