सरकार की पेचीदा शर्तें उद्योग चलाने में बाधक बनी: कोटा व्यापार महासंघ

0
724

कोटा। औद्योगिक इकाइयो को छूट मिलने के बावजूद उद्योग चलाने की सरकार की पेचीदा शर्तो एवं कोरोनावायरस के फैल रहे संक्रमण को देखते हुए उद्यमियो ने अपनी औद्योगिक इकाइयों को शुरू नहीं किया है।

यह जानकारी देते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर सभी व्यापारियों, उद्यमियों एंव आमजन से लॉक डाउन की पालना करते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब हमें एहतियात के तौर पर और अधिक सावधानी बरतनी होगी। हमारी जरा सी लापरवाही हम सब के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। सभी अपने घरों में रखकर अपने आप को सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अब शहर के अन्य क्षेत्र अनंतपुरा, शिवपुरा आदि में भी फेल चुका ह और कोटा को नई चुनौतियों दे रहा है। हम सभी को हर मोर्चे पर इसका डटकर मुकाबला करना पड़ेगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को पूरी सावधानी सर्तकता बरतनी होगी। माहेश्वरी ने बताया कि महासंघं की संस्थाओं द्वारा अब भोजन वितरण व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है फिर भी व्यापार महासंघ की टीम ने आज भोजन एवं राशन वितरण की कमान संभाले रखी।

4200 पैकेट भोजन एवं 250 राशन के किट वितरित ,
आज भी सुंदर विहार विकास समिति एवं इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी के 200 परिवारों ने 2 से 5 पैकेट भोजन बनाकर 500 पेकेट महासंघ की वितरण टीम को सोपें जिसे जरूरतमंदों को बांटा गया। जिसमें ओम गट्टानी, अनूप सर्राफ, अमरजीत सिंह चावला अनिल मुंदड़ा, छूटटनलाल शर्मा,अशोक लड्ढा का योगदान रहा ।

न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक लोढा एवं सचिव राजीव कुमार द्वारा 800 भोजन के पैकेट कोचिंग विद्यार्थियो एवं जरूरतमंदों को वितरित किए। पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन एवं सचिव रमेश आहुजा द्वारा 950 पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए।

चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं सचिव सुनील विजय द्वारा 500 भोजन के पैकेट लैंड मार्क सिटी में वितरित किए गए। भामाशाह मंडी मेन रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश गोयल, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ,कोटा रीजन ट्रैक्टर डीलर्स एसो. के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसो. के सचिव हरीश प्रजापति द्वारा 950 पेकेट एवं 100,राशन के किट भामाशाह मंडी क्षेत्र, गोविंद नगर प्रेम नगर डीसीएम रोड न०1 से 5 मे श्रमिको एव जरूरतमंदों को वितरित किए गये।

कोटा सा मिल लकडी एण्ड प्लाइवुड एसो. के अध्यक्ष बंसीलाल साधवानी , सचिव शंकरलाल द्वारा 500 भोजन के पेकेट एवं 100 राशन के किट ओद्योगिक संपदा में वितरित किए । केशवपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गर्ग एवं जतिन बातगी द्वारा भी संतोषी नगर में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। कोटा टाइल्स डीलर्स एसो. के अध्यक्ष राम मन्त्री एवं उनकी टीम ने बगांली बस्तियों, गणेश तालाब सेक्टर दो, कोटडी, महावीर नगर सेक्टर , आदि 50 राशन के किट वितरित किये। साथ ही इनकी टीम ने गणेश तालाब एवं महावीर नगर सेक्टर 7 में सेनेटाइज भी किया गया।