सेंसेक्स 1011, निफ्टी 280 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ

0
678

मुंबई। सप्ताह में कारोबार के दूसरे दिन बाजार भारी गिरावट के बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1011.29 अंक या 3.20% नीचे 30,636.71 पर और निफ्टी 280.25 पॉइंट या 3.03% नीचे 8,981.60 का कारोबार किया।

इससे पहले सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। 467.47 अंकों की मजबूद बढ़त के साथ खुलने के बाद भी सेंसेक्स बेहतर कारोबार नहीं कर पाया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 59.28 अंक ऊपर 31,648.00 पर और निफ्टी 4.90 पॉइंट नीचे 9,261.85 का कारोबार किया था।

बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

  • अमेरिकी क्रूड ऑयल प्राइस के बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मई फ्यूचर्स का भाव सोमवार को माइनस 37.63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ। इस वजह से अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया।
  • कोविड-19 की वजह से इस साल एशिया की आर्थिक विकास दर शून्य रह सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यह पिछले 60 साल का सबसे खराब प्रदर्शन होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले हफ्ते यह आशंका जताई थी। साथ ही कहा था कि आर्थिक गतिविधियों के मामले में अन्य क्षेत्रों की तुलना में एशिया अब भी बेहतर स्थिति में है।
  • फिच सॉल्यूशंस का कहना है कि सरकार की ओर से राहत पैकेज में तेजी नहीं दिखाने के चलते अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी। फिच ने चीन की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 2.6% से घटाकर 1.1% किया है। उसका कहना है कि निजी खपत और एक्सपोर्ट घटने की वजह से ग्रोथ पर असर पड़ेगा।

बीएसई पर करीब 65 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 120 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,565 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 737 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,674 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 25 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 90 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 300 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 326 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

इस साल सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट

तारीखसेंसेक्स में गिरावट
23 मार्च, 20203934 अंक
13 मार्च, 20203389 अंक
12 मार्च, 20203204 अंक
16 मार्च, 20202919 अंक
9 मार्च, 20202467 अंक
28 फरवरी, 20201526 अंक
6 मार्च, 20201460 अंक

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 12% से ज्यादा की गिरावट

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक12.41%
RBL बैंक8.82%
एक्सिस बैंक7.91%
ICICI बैंक8.73%
फेडरल बैंक5.97%
SBI बैंक3.90%
कोटक बैंक4.17%
HDFC बैंक2.91%
सिटी यूनियन2.83%