कोटा शहर में कोई कम्युनिटी स्प्रेड नहीं, जनता डरे नहीं : डीजीपी

0
696

कोटा। राजस्थान के पुलिस उपमहानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने कोटा प्रवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शहर में अभी तक कोई कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है। इसलिए कोटा की जनता को आतंकित होने की जरूरत नहीं है। वहीं मकबरा में बढ़ रहे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मामले में उन्होंने कहा कि ये संक्रमण का नेचर है, जो पहले से समपर्क में आ चुके है वो पॉजिटिव केस सामने आएंगे।

कोटा दौरे के मामले में डीजीपी यादव ने कहा कि वे कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। वहां दौरा करने के बाद यदि वहां किसी तरह की कोई कमी नजर आती है तो सभी संसाधनों को उपलब्ध करवाया जाएगा और खामियों को दूर किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलव है कि कोटा में अब तक 97 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। वही मकबरा लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।