कोरोना के कहर से सेंसेक्स 1203 और निफ्टी 334 अंक गिरकर बंद

0
854

मुंबई। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 1431 अकों तक गिरा गया था। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स ने 1203.18 अंक या 4.08% नीचे 28,265.31 का और निफ्टी ने 334.15 पॉइंट या 3.89% नीचे 8,263.60 का कारोबार किया हैं।

इससे पहले मंगलवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1028.17 अंक या 3.62% ऊपर 29,468.49 पर और निफ्टी 316.65 पॉइंट या 3.82% ऊपर 8,597.75 पर कारोबार खत्म किया था।

बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कहा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को इस साल मंदी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि, कोरोनावायरस की वजह से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है।
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोरोना से मजबूती और असरकारी ढंग से निपटने की जरूरत है। ऐसा तब संभव होगा जब सभी देश राजनीति भूलकर एक साथ आएं और यह समझें कि इससे मानवता को खतरा है।
  • बीएसई की बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन आज सबसे खराब रहा। इसमें 10 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सभी 9 बैंकों के शेयरों में गिरावट रही।

बीएसई पर करीब 45 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 110 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,376 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,124 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,079 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 24 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 189 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 284 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 215 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 9% तक की गिरावट

बैंकगिरावट (%)
फेडरल बैंक0.49%
RBL बैंक1.07%
एक्सिस बैंक1.81%
ICICI बैंक2.62%
SBI बैंक3.73%
HDFC बैंक3.39%
सिटी यूनियन4.40%
कोटक बैंक9.06%