कोटा में औद्योगिक विकास के फिर से प्रयास होंगे: अशोक माहेश्वरी

0
1184

कोटा । दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पिछले 18 वर्षाे से लगातार निर्विरोध महासचिव पद पर निर्वाचित होने पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में कोटा व्यापार महासंघ के निर्विरोध निर्वाचित महासचिव अशोक माहेश्वरी का एक समारोह में अभिनन्दन किया गया।

इस मौके पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा का औद्योगिक विकास वर्तमान में पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। इसके पुनः उत्थान के लिये सभी उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों को आगे आना चाहिये। पिछले दिनों औद्योगिक क्षेत्र रानपुर एवं कुबेर क्षेत्र में जमीनों पर अवैध खनन एवं कब्जे की वजह से औद्योगिक विकास को आघात लगा है। जिसका तुरन्त निराकरण कर नया औद्योगिक क्षेत्र विकासित किया जाना चाहिये। जिससे कोटा में नयी तकनीक के उद्योग लग सकें।

उन्होंने कहा कि इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र शहर के मध्य आ चुका है। जहां 50 प्रतिशत से अधिक अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। रूग्ण होती इकाइयों को देखते हुये इस क्षेत्र में रीको द्वारा अन्य व्यवसायों के संचालन को अनुमति प्रदान कर देनी चाहिये, जिससे घाटे में जा रहे उद्यमियों को राहत मिल सके।

कोटा में शैक्षणिक दृष्टि के साथ साथ पर्यटन दृष्टि से भी कार्य हो रहा है। जो शहर को अच्छी दिशा में ले जा रहा है। फिर भी औद्योगिक पतन जारी है। शहर में औद्योगिक विकास के लिये सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध हैं। राज्य सरकार यहां शीघ्र ही एयरपोर्ट की स्थापना करें तो ओद्योगिक विकास में भी कोटा प्रथम दर्जे में आ जायेगा। 18 सालो से निर्विरोध चले आ रहे चुनाव में महासचिव पद पर पुनः चुना जाना शहर के व्यापार उद्योग जगत द्वारा मेरे प्रति जो विश्वास है। इससे मेरी संगठन के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

इससे पूर्व एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल दीप सिंह एवं सचिव दीपक मेहता ने बताया कि अशोक माहेश्वरी वर्ष 1995-96 में के एसोसियेशन के अध्यक्ष पद पर रहेथे। पूर्व में भी कई पदों पर इनके द्वारा सकारात्मक कार्य किये गये। उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में अब तक का सबसे बड़ा विशाल उद्योग मेला आयोजित किया गया था, जिसमें 730 स्टाल लगी थी।

समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल दीप सिंह, सचिव दीपक मेहता उपाध्यक्ष मनीष बंसल, अमित सिंगल, अजय मित्तल, केके अग्रवाल, केपी सिंह एवं कोषाध्यक्ष मनीष माहेश्वरी पूर्व अध्यक्ष नारायण कालानी, अशोक अग्रवाल, सुरेश बंसल, आरएस चौधरी, राजेश गुप्ता, पवन लालपुरिया एवं बीएल गुप्ता सहित कई पूर्व अध्यक्ष एवं उद्यमियों ने महासचिव माहेश्वरी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।