नयी दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति और मजबूत घरेलू मांग के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 78 रुपये की तेजी के साथ 6,440 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी।
एनसीडीईएक्स में, धनिया के जनवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 78 रुपये या 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,440 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 3,330 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, धनिया के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 33 रुपये या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 9,550 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में धनिया कीमतों में तेजी आई।