बिना चिप वाले डेबिट कार्ड ब्लॉक, नया कार्ड लेने काआज अंतिम दिन

0
1122

नई दिल्ली। सभी सरकारी व निजी बैंक एक जनवरी 2020 को अपने ऐसे सभी डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देंगे, जिन पर ईएमवी (यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीसा) चिप नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों सहित सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वे अपने ग्राहकों के सभी मैग्नेटिक डेबिट कार्ड को बदलकर उनकी जगह नया ईएमवी कार्ड जारी करें।

ऐसा अंतरराष्ट्रीय भुगतान मानकों का पालन करने के लिए किया जा रहा है। मैग्नेटिक कार्ड को ईएमवी और पिन आधारित कार्ड में बदलने के लिए 31 दिसंबर 2019 की समय सीमा तय की गई है। कार्ड से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए आरबीआई ने मैग्नेटिक कार्ड को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

ईएमवी चिप कार्ड के लिए ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन कर अपने अकाउंट में जाएं।
  • ई-सर्विसेज से एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाएं।
  • सूची में रिक्वेस्ट एटीएम/डेबिट कार्ड विकल्प का चुनाव करें।
  • अकाउंट नंबर चुनें। आप कार्ड पर जो नाम अंकित करना चाहते हैं, उसे लिखें। कार्ड की टाइप चुनें। नियम व शर्तों को स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड के जरिये अपने अनुरोध को वैलीडेट करें।
  • सभी डिटेल को वैरीफाई कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका अनुरोध सबमिट हो जाएगा और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन का संदेश आ जाएगा।
  • बैंक के डाटाबेस में जो पता लिखा होगा, उस पते पर आपका कार्ड भेज दिया जाएगा।