नई दिल्ली। Adani accused of bribery: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर अमेरिका में एक मामले में करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। अदाणी पर अमेरिका में अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए करीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि गौतम अदाणी को कथित अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना में उनकी भूमिका के लिए न्यूयॉर्क में अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा दोषी ठहराया गया है।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला सोलर एनर्जी सप्लाई का एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है। आरोप है कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी समेत सात अन्य ने कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।
अधिकारियों को ये रिश्वत 2020 से 2024 के बीच दिए जाने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इस सौदे से अदाणी ग्रुप को अगले 20 वर्षों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ होने की उम्मीद थी।
इस मामले में अमेरिकी अदालत ने यह भी कहा कि अदाणी और अदाणी ग्रीन एनर्जी के एक अन्य कार्यकारी विनीत जैन ने ऋणदाताओं और निवेशकों को धोखे में रखकर कंपनी के लिए 3 अरब डॉलर से अधिक के ऋण और बांड जुटाए।
अमेरिका में निवेश की घोषणा
बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले अदाणी ग्रुप ने अमेरिका में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया था। गौतम अदाणी ने पिछले माह ऐलान किया था किग्रुप अमेरिकी एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा।
ग्रुप ने इस निवेश से अमेरिका में 15,000 नौकरियां पैदा होने की संभावना भी जताई है। अदाणी ने अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव जीतने पर डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को बधाई देते हुए निवेश की घोषणा की थी। वहीं, ट्रम्प ने एनर्जी कंपनियों के लिए अमेरिका में ड्रिलिंग और नई पाइपलाइनों का निर्माण करना आसान बनाने का वादा किया है।
अदाणी ग्रुप के शेयर 20% तक टूटे
अमेरिका में एक अदालत ने अरबपति बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया है। इस खबर के बाद ग्रुप के स्टॉक्स में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी जा रही है। गौतम अदाणी की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 15%, अदाणी विल्मर में 10% और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20% का लोअर सर्किट लग गया है। वहीं, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस 18% से ज्यादा की गिरावट में है जबकि अदाणी पोर्ट्स में भी 10% का लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा अदाणी पावर 14.01%, अदाणी टोटल गैस 14.79%, ACC 11.94%, अम्बुजा सीमेंट्स 15.65% और एनडीटीवी का शेयर 9.36% डाउन चला गया है।