जयपुर। नए साल पर रेलवे ने जयपुर से 3 शहरों के लिए 4 होली-डे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें जयपुर से बांद्रा (मुंबई) दो, दिल्ली एक और रेणिगुंटा के लिए एक ट्रेन चलेगी। इन सभी ट्रेनों में नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 10-15 फीसदी किराया अधिक लगेगा।
बांद्रा-जयपुर ट्रेन 31 दिसंबर को बांद्रा से सुबह 7:55 बजे चलकर बुधवार सुबह 6:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन 2 जनवरी से 26 मार्च के बीच हर गुरुवार को बांद्रा से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
वापसी में 1 जनवरी से 25 मार्च तक हर बुधवार को जयपुर से सुबह 8:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडौदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
बांद्रा-अजमेर सुपरफास्ट 6 जनवरी से 30 मार्च तक हर सोमवार बांद्रा से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4:10 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 5 जनवरी से 29 मार्च तक हर रविवार अजमेर से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
जयपुर-रेणिगुंटा स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक जयपुर से शुक्रवार को रात 9:40 बजे चलकर रविवार को दोपहर 13:35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी। वापसी में 6 जनवरी से 3 फरवरी तक रेणिगुंटा से सोमवार को रात 8:30 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर-दिल्ली कैंट स्पेशल जयपुर से 2 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को सुबह 7:35 बजे चलेगी। दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल दिल्ली से 2 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 3 चलेगी।