कोहरे में संरक्षित रेल संचालन के लिए 451 फॉग सेफ डिवाइस का उपयोग

0
3

कोटा। Fog Safe Device: मंडल में कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालित के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को विशेष निर्देश के साथ-साथ बाधा रहित ट्रेन संचालन में उपयोगी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान कोटा मंडल में लोको पायलटों को लोको में उपयोग हेतु 451 फॉग सेफ डिवाइस दिए गए है। लोको पायलटों को कोहरे के समय ट्रेनों की गति 60 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे अथवा अपने विवेकानुसार निम्नतम बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।

सिग्नलों की सूचना दर्शाने वाले बोर्डों को दुबारा पेंट किया जा रहा है अथवा चमकीली पट्टी लगाई जा रही है। कोहरे के समय दृश्यता कम होने पर लोको पायलटों की सहायता हेतु स्टेशन मास्टरों द्वारा विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट (वीटीओ) के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। इससे लोको पायलटों को स्टेशन पास होने की जानकारी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रैकमैन द्वारा लोको पायलटों को रास्ते में सिग्नल होने की चेतावनी देने के लिए पटाखे का उपयोग करने के निर्देश और पर्याप्त मात्रा में पटाखे दिए गए हैं। सर्दियों में जिन स्थानों पर प्रायः पटरियों के फ्रैक्चर की सम्भावना होती है वहां अत्यधिक सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पटरियों की गहनता से जांच की जा रही है । इसके लिए अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार रेल खंडों में गति प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों में जहां पटरियों में फ्रैक्चर की सम्भावना रहती है वहां विशेष कोल्ड वैदर पेट्रोलिंग की जा रही है।