बूंदी पर्यटन महोत्सव एवं हस्तशिल्प मेले में हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी शुरू

0
38

कोटा/ बूंदी। बूंदी पर्यटन महोत्सव के दौरान कुंभा स्टेडियम में आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की एक चित्रमय प्रदर्शनी की स्टाल का शुभारंभ आज जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक संजय भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

समारोह की अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बूंदी पर्यटन महोत्सव के तहत 10 दिवसीय आयोजित उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में हाड़ौती के पर्यटक स्थलों की जानकारी के लिए एक स्टॉल लगाई गई है। स्टाल में हाड़ौती के पर्यटन से संबंधित सेविनियर और फोल्डर का वितरण भी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आने वाले विजिटरों को हाड़ौती के समस्त पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध होगी।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग बून्दी इकाई के उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, मुख्य सलाहकार महेश पाटौदी, सचिव लोकेश सुखवाल कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा ने बताया कि होटल फेडरेशन पदाधिकारियों ने आज जैत सागर में नौका विहार किया एवं 15 किलोमीटर की जंगल सफारी का भी अवलोकन किया। संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इन क्षेत्रों का अवलोकन करना और जैत सागर में नौका विहार करना यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

बूंदी किसी भी तरह के पर्यटक स्थलों में अन्य राज्यों से कम नहीं है। बूंदी पर्यटन महोत्सव के दौरान यहां देश-विदेश के भारी मात्रा में पर्यटक आए हैं, जिन्होंने बूंदी पर्यटन महोत्सव का भरपूर आनंद एवं लुफ्त उठाया

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने कहा कि होटल फेडरेशन द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के चलते बूंदी पर्यटन महोत्सव एवं उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में हमे फेडरेशन का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

बूंदी का पर्यटन निरंतर गतिशीलता की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते जैत सागर में नौकायन एवं रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य में 15 किलोमीटर की जंगल सफारी को शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में भी सफारी शुरू होने की संभावना है।

इस अवसर पर पर्यावरण समिति के सदस्य विट्ठलदास सनाढय ने कहा कि तलवास के आसपास रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य क्षेत्र में कोर क्षेत्र जहां पर बाघों का बसेरा है उस क्षेत्र को भी सफारी के लिए तैयार किया जा रहा है। अनुमति मिलने पर इस क्षेत्र को भी जंगल सफारी के लिए खोल दिया जाएगा। यह पर्यटकों लिए एक नये अभ्यारण्य का अनुभव प्रदान करेगा ।