नई दिल्ली। जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी कार जी 350डी (G350d) एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए (एक्स शोरुम) है। इसमें 3 लीटर सिक्स सिलेंडर बीएस-6 डीजल इंजन मिलेगा, जो 286bhp की पावर और 600 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 4MATIC ऑल व्हील सिस्टम के जरिए सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई करेगा।
इंजन एक नाइन स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर से मैटेड है। एसयूवी 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक यह एसूयूवी महज 7.4 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देती है। कार में 10 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है।
कार में इको मोड दिया जाएगा, जो एसयूवी को काइनेटिक एनर्जी यूज करने की इजाजत देता है। न्यू एंट्री लेवल जी क्लास इन इंडिया में जी63 की तुलना में एक सिंपलर ग्रिल और सबटल व्हील आर्चेज हैं। कार में 241mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जो एसयूवी को ऑफ रोड में ड्राइविंग का अच्छा अनुभव देगा।