नई दिल्ली। विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में लगाए गए सरचार्ज को हटाने और मंदी से निपटने के सरकारी प्रयासों का असर सोमवार को शेयर बाजारों में भी दिखा। निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 2 बजकर आठ मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 725 अंकों की तेजी के साथ 37,426 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 206 अंकों की तेजी के साथ 11,036 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए किए गए सरकारी ऐलान से निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना है। यही कारण है कि घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 26 अगस्त 2019 को तेज उछाल के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 381 अंकों की तेजी के साथ 37082 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार अंकों के स्तर पर खुला।
हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई है और 15 मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स गिरकर 185 अंकों की तेजी के साथ 36,886 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी अपनी बढ़त खोकर पिछले सत्र के स्तर 10,829 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में लगाए गए अतिरिक्त सरचार्ज को वापस लेने समेत कई ऐलान किए थे।