नाच-गाकर बच्चों को पढ़ाने वाले ‘डांसिंग सर’ का विडियो वायरल

0
1099

कोरापुट।ओडिशा के कोरापुट में एक स्कूल टीचर अपने अलग टीचिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। प्रफुल्ल कुमार पाठी अपने स्टूडेंट्स के बीच तो खासे मशहूर हैं ही, अब उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह सिलेब्रिटी बन गए हैं। वारयल विडियो में दखा जा सकता है कि प्रफुल्ल हाथ और पैर के इस्तेमाल के साथ-साथ मनोरंजक ढंग से नाचकर, गिरकर और गाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

प्रफुल्ल ओडिशा के कोरापुट जिले के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर हैं। 56 साल के प्रफुल्ल 2008 से ही अलग और रोचक तरीके से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बच्चे ‘डांसिंग सर’ के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें रिसोर्स पर्सन के रूप में सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात किया गया था, तभी उन्होंने डांसिंग के साथ पढ़ाने की कला विकसित की।

‘नाच,गाकर पढ़ाने से बच्चों को आने लगा मजा’
प्रफुल्ल आगे बताते हैं, ‘जब मैंने बच्चों को नाचकर और गाकर पढ़ाना शुरू किया तो देखा कि बच्चे और मन से पढ़ रहे हैं। बच्चों को यह सब अच्छा लगने लगा और उन्हें स्कूल से लगाव हो गया।’ खास बात यह है कि प्रफुल्ल किताब में लिखी चीजों पर खूब रिसर्च करते हैं और उनके हिसाब से उसे गानों में ढाल लेते हैं।

हेडमास्टर प्रफुल्ल कहते हैं, ‘जब मैं क्लास में जाता हूं तो यह ध्यान रखता हूं कि बच्चे फिजिकली ऐक्टिव रहें क्योंकि अकसर दोपहर के खाने के बाद बच्चों को नींद आ जाती है। बच्चों के साथ नाचना यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें क्लास के दौरान नींद नहीं आती है।’

https://youtu.be/vQjodU_l9xg