नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट दर्ज होने के बाद भारतीय शेयर बाजारों की मंगलवार को तेज शुरुआत रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 38,766 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 11,642 अंकों पर खुला। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 162 अंकों की तेजी के साथ 38,762 अंकों पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 11,636 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में मारिको लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशन, जेके सीमेंट में तेजी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी की माहौल
सेंसेक्स में सीजी पावर, केपीआर मिल्स, जेट एयरवेज, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, नवीन फ्लोराइन इंटरनेशनल लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, टाइटन, यस बैंक, टाटा मोटर्स, जीएसडब्ल्यू स्टील में मंदी का माहौल है।