टोल-टैक्स प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगेगा, नई पाॅलिसी जल्द

    0
    740

    नई दिल्ली। रोड एंव ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने len-den news को बताया कि टोल टैक्‍स को लेकर मिनिस्‍ट्री नए सिरे से काम कर रही है। जल्‍द ही नई पॉलिसी लाई जाएगी। हमारे पास सुझाव आया है कि टोल टैक्‍स प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाए।

    इस पर विचार किया जा रहा है’। मिनिस्टरी आॅफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स को लेकर अक्सर विवाद और झगड़े की शिकायतें मिलती रहती हैं। वाहन चालकों और टोल-प्लाजा के अधिकारियों में झगड़े काफी बढ़ भी जाते हैं। इसके अलावा पाॅलिटिक्ल प्रेशर भी देखने को मिलते हैं।

    ऐसे में अगर प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स वसूला जाता है तो झगड़ों में ना सिर्फ कमी आएगी बल्कि कम दूरी तय करने वालों को कम पैसे देने होंगे और लंबी दूरी वालों को कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे। इससे ना सिर्फ झगडों में कमी आएगी बल्कि टोल कंपनी को नुकसान भी नहीं होगा। मिनिस्ट्री अगस्त में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इस नई पाॅलिसी की शुरुआत हो सकती है।