कोटा सुपर पावर थर्मल में 1240 की जगह 1270 मेगावाट का हो रहा उत्पादन
कोटा । सुपर पावर की जिन इकाइयाें को अवधि पार बताते हुए बंद करने की साजिश की जा रही थी, वही अभी उत्पादन का रिकॉर्ड बना रही हैं। हालत यह है कि तीन दिन पहले सभी इकाइयों को चालू करने के आदेश दिए गए, जिस पर यहां 1240 मेगावाट की जगह 1270 मेगावाट तक बिजली बनाने का काम शुरू हो गया है।
कोटा सुपर पावर थर्मल की चार इकाइयों को 25 साल से अधिक पुरानी होने के कारण अवधिपार बताते हुए बंद करने की साजिश की जा रही थी। 25 जनवरी को तो इनमें से तीन इकाइयों की हाइड्रोलिक गैस भी निकाल दी गई थी, इससे यह तय हो गया था कि इन इकाइयाें को तो बंद ही किया जाएगा।
इस बीच इकाइयों को बंद करने निजी हाथों में देने की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों ने आंदोलन किया। आखिर में उत्पादन निगम एमडी, ऊर्जा सचिव तथा मंत्री को कहना पड़ा कि कोटा की इकाइयों को बंद करने या निजी हाथों में देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। विधानसभा में विधायक के प्रश्न पर दिए जवाब के बारे में भी खुलासा कर दिया गया था।
चीफ इंजीनियर हरि बाबू गुप्ता का कहना है कि जैसे ही एलडी से आदेश मिला सबसे कम समय में इन इकाइयों को चालू करके बिजली का उत्पादन शुरू किया गया। तीनदिन से सभी इकाइयां पूरी क्षमता से अधिक चल रही है। हालांकि एलडी की डिमांड पर उत्पादन कभी कम ज्यादा भी हो रहा है। सभी इकाइयां पूरी तरह से फिट होकर उत्पादन कर रही है।
यह रही इकाइयों की उत्पादन क्षमता
1 110 110.13
2 110 107.11
3 210 213.79
4 210 215.64
5 210 207.34
6 195 214.58
7 195 215.54