कोटा । शहर में निजी बसों में कर चोरी कर लगेज ले जाने वालों के खिलाफ वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने दो दिन में बस ट्रैवल्स के ऑफिस में छापेमारी की। इस टीम ने लगेज जब्त करने के साथ ही बस मालिकों पर बड़ा जुर्माना भी लगाया।
उपायुक्त नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विभाग ने दो टीमों का गठन कर शहर में आने वाली सभी बसों की जांच की। कई बसों में अवैध रूप से लाए जा रहे माल को जब्त कर ट्रैवल्स एजेंसी मालिकों पर जुर्माना किया गया। गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा।
निजी बस संचालकों द्वारा बस की छत व अंदर लगेज रख भेजा जा रहा था, जिससे सरकार को लाखों रुपए की चपत लग रही थी। साथ ही छतों पर लगेज रखा होने के कारण बस दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी।
वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बाबू ट्रैवल्स पर 85895, नवरंग ट्रैवल्स पर 22690 और विश्वकर्मा ट्रैवल्स पर 48462 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही बसों और दफ्तरों से मिला माल भी जब्त कर लिया।