वायदा मंदा रहने से हाजिर में धनिया 100 रुपये ढीला रहा

0
807

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को माल की कुल आवक 65 हजार बोरी की रही। एनसीडेक्स पर धनिया वायदा मंदा रहने से हाजिर में भी इसके भाव 100 रुपये ढीला रहा। कोटा में धनिया की 2500 और रामगंज मंडी में 15 हजार बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक 12 हजार कट्टे की रही। लिवाली के अभाव में चना 50 रुपये, सोयाबीन 25 रुपये और धान 50 रुपये क्विंटल मंदा रहा।

गेहूं मिल  1580 से 1611 लोकवान  नया 1600 से 1750 पीडी नया 1600 से 1800  गेहूं टुकडी 1550 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा  2600 से 2750 पूसा 1 2500 से 2700 पूसा 4  (1121) 2500 से   3250 धान (1509) 2000 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400  से  3701 सरसो 3300 से 3561 तिल्ली  5000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 2500 मैथी नई 2500 से 3100 धनिया  बादामी नया 3400 से 4200 ईगल  3800 से  4500 रंगदार 5000 से 7000  धनिया पुराना 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग  3300 से 3800 उडद  2000 से 3250 चना 3000 से 3300 चना काबुली 4000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल। चना पेपसी 3300 से 3300 चना  मौसमी  3000 से 3350 मसूर 3000 से 3350 रुपये प्रति क्विंटल।

ग्वार  3000 से 3600 मक्का  1000 से 1300 जौ 1100 से  1200 ज्वार  1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल।  लहसुन नया 250 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।