Google Pixel 9a स्मार्टफोन की तस्वीरें हुईं लीक, जानिए संभावित फीचर्स

0
4

नई दिल्ली। गूगल पिक्सेल 9 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। शायद इसलिए अपकमिंग फोन्स की डिटेल्स सामने आना शुरू हो गई है। एक एक्स यूजर ने अपकमिंग Google Pixel 9a की तस्वीरें शेयर की लीक की हैं, जिसे Pixel 8a के सक्केसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। दरअसल, एक एक्स यूजर ने कथित Pixel 9a मॉडल की दो लाइव तस्वीरें लीक की हैं, जिससे हमें स्मार्टफोन के डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।

तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ओवल-शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, लेकिन बिना मेटल विजन के, जिसे हमने अगस्त में आए Pixel 9 और Pixel 9 Pro में देखा था।

ऐसा है Google Pixel 9a का डिजाइन
एक्स यूजर फेनीबुक (@feni_book) द्वारा पोस्ट की गई पहली तस्वीर में कथित पिक्सल 9a मॉडल का रियर पैनल दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीर में हैंडसेट पर “G” लोगो की जगह बिल्कुल अलग लोगो दिखाई दे रहा है। गूगल के स्मार्टफोन के लिए यह असामान्य नहीं है – प्रोटोटाइप की पहले लीक हुई तस्वीरों में भी कई लोगो शामिल हैं जिन्हें फोन के बनने से पहले ही बदल दिया गया है।

इस बीच, पिक्सेल 9a प्रोटोटाइप की लाइव तस्वीर पिछले लीक की पुष्टि करती है जिसमें दावा किया गया था कि स्मार्टफोन में पिक्सेल 9 और पिक्सेल 9 प्रो पर देखे गए उभरे हुए मेटैलिक बॉर्डर के बिना रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसके बजाय, पिक्सेल 9a में एक होरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो लेफ्ट साइड लगा है, जिसमें राइट साइड एक एलईडी फ्लैश लगा है।

सिंपल ट्रिक
यूजर द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर के अनुसार, पिक्सेल 9a का फ्रंट अपने पिछले मॉडल पिक्सेल 8a जैसा ही दिखाई देगा। लीक हुए प्रोटोटाइप के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा रखने के लिए सेंटर-अलाइन होल पंच कटआउट दिखाई दे रहा है। पिक्सेल 9a की लाइव तस्वीर से यह भी हिंट मिलता है कि यह पिक्सेल 8a मॉडल की तरह मोटे बेजेल्स से लैस होगा।

स्पेसिफिकेशन्स
पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पिक्सेल 9a में गूगल का टेंसर G4 चिप होगा, जिसे पिक्सेल 9 और पिक्सेल 9 प्रो में भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की बात भी कही गई है। पिक्सेल 9a में 48-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है।

कहा जा रहा है कि फोन में कथित तौर पर 6.3 इंच की स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच होगा। इसके पिछले मॉडल यानी पिक्सेल 8a की तुलना में इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है, जिसमें 6.1 इंच की स्क्रीन और 4500mAh की बैटरी है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले महीनों में सामने आने की संभावना है। पिक्सेल 9a की 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।