Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी की

0
5

अजमेर। RSMSSB CET Answer Key OUT: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in/answerkeys पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को कुल छह शिफ्टों में हुई। सेकेंडरी लेवल सीईटी के लिए 18.65 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 15.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। आपत्ति के साथ साक्ष्य भी दर्ज करना होगा।

Direct Link

ये भर्तियों होगी

  • राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा – वनपाल
  • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक
  • राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड II
  • राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक
  • आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड – II
  • राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) – जमादार ग्रेड – II
  • राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा – कांस्टेबल
  • राजस्थान पंचायती राज – कनिष्ठ सहायक
  • राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) – कनिष्ठ सहायक
    राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा – कनिष्ठ सहायक
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) – लिपिक ग्रेड – II
  • राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा – कनिष्ठ सहायक

आपको बता दें कि इस बार सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।