नई दिल्ली। Roti Rice Rate Report: टमाटर और आलू की ऊंची कीमतों के कारण घर पर पकाई जाने वाली थालियों के दाम में नवंबर, 2024 में सालाना आधार पर 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी ‘रोटी राइस रेट’ रिपोर्ट के मुताबिक, घर पर बनी शाकाहारी थाली की कीमत पिछले महीने 7 फीसदी बढ़कर 32.7 रुपये पहुंच गई। वहीं, मांसाहारी थाली की कीमत बढ़कर 61.5 रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की तुलना में इसके दाम 2 फीसदी बढ़े हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर की कीमत एक साल पहले की तुलना में 35 फीसदी बढ़कर नवंबर में 53 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। वहीं, आलू 50 फीसदी महंगा होकर 37 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
इस दौरान दालों की कीमतों में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मांसाहारी थाली की कीमत तय करने में आधी हिस्सेदारी रखने वाले चिकन के दाम एक साल पहले की तुलना में तीन फीसदी बढ़े हैं।
ईंधन की लागत 11 फीसदी घटी: ईंधन की कीमत में सालाना आधार पर 11 फीसदी की कमी देखने को मिली। इससे थालियों की कीमतों पर महंगाई का दबाव कुछ हद तक कम हुआ।