Gold Silver Price: सोना 81 हजार के पास, चांदी भी उछली, जानिए कितने बढ़े दाम

0
6

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी से देश की राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में पीली धातु की कीमत लगभग 2,000 रुपये उछल चुकी है।

चांदी भी गुरुवार को 700 रुपये की तेजी के साथ 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 500 रुपए बढ़कर 80,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को यह 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

व्यापारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी सोना अनुबंध 114 रुपये या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने में उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ और उच्च स्तर पर मामूली मुनाफावसूली देखी गई। कॉमेक्स पर कीमतों को 2,720-2,725 डॉलर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जबकि एमसीएक्स पर 79,000 रुपये के आसपास अवरोध का सामना करना पड़ा।”

हालांकि, मार्च डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 420 रुपये या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 96,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 9.70 डॉलर प्रति औंस या 0.35 प्रतिशत गिरकर 2,747 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।