ब्राजील में इस बार 1700 लाख टन सोयाबीन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

0
5

परानागुआ। लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील में लगभग 95 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्र में अब तक सोयाबीन की बिजाई पूरी हो चुकी है और फसल की हालत आमतौर पर अच्छी बताई जा रही है।

शुरूआती दौर में मौसम की हालत पूरी तरह अनुकूल नहीं होने के कारण बिजाई कुछ पिछड़ गई थी लेकिन बाद में इसकी रफ्तार तेज हो गई। पिछले सप्ताह के अंत में दक्षिणी ब्रजील में मूसलाधार बारिश होने से वहां सूखे का संकट समाप्त हो गया। पराना तथा सांता कैटरीना प्रान्त में सबसे भारी वर्षा हुई।

अमरीकी कृषि विभाग ने ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 2023-24 सीजन के 1530 लाख टन से उछलकर 2024-25 के सीजन में 1690 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।

चालू सप्ताह के दौरान दक्षिणी ब्राजील में तथा अगले सप्ताह मध्यवर्ती राज्यों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है लेकिन देश के पूर्वोतर भाग में बारिश का अभाव है और वहां इसकी सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही है।

पिछले साल इस समय तक ब्राजील में 91 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन की बिजाई पूरी हुई थी। अब केवल दो क्षेत्रों- रियों ग्रैंड डो सूल तथा सुदूर पूर्वोत्तर भाग में सोयाबीन कि बिजाई बाकी है जबकि माटो ग्रोसो एवं पराना सहित अन्य प्रांतों में बिजाई समाप्त हो गई है।

ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है। एक अग्रणी विश्लेषक के अनुसार फिलहाल देश में इस बार करीब 1700 लाख टन सोयाबीन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान लगाया गया है लेकिन मौसम की हालत आगामी समय में यदि अनुकूल रही तो कुल उत्पादन इससे भी ऊपर पहुंच सकता है। नई फसल की कटाई अगले महीने से शुरू हो सकती है।