देहदान जरूरतमंदों का जीवन बचाने की दिशा में अनुकरणीय कदम: राजेश बिरला

0
9

मंदिर के पुजारी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जन्मदिन पर लिया देहदान का संकल्प

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोटा जिले में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के दौरान एक अनोखी और प्रेरणादायक घटना पहल की गई। रेडक्रॉस सोसायटी भवन में सामाजिक कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी भंवरलाल पंकज और उनकी पत्नी प्रेम देवी ने मानव सेवा के प्रति अपनी अटूट निष्ठा को व्यक्त करते हुए देहदान का संकल्प लिया।

देहदान समाज के लिए नई राह
रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने मानवता के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देहदान का यह संकल्प न केवल व्यक्तिगत स्तर पर उनकी महानता को दर्शाता है, बल्कि यह समाज में परोपकार और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। इससे मानवता के प्रति सकारात्मक सोच को एक नई दिशा मिलती है। मानवता, परोपकार और सामाजिक सेवा की भावना को नई ऊंचाईयों तक ले जाता है।

शपथ पत्र भरा
इस अवसर पर देहदानी दम्पति ने राजेश कृष्ण बिरला (रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन), डॉ. संगीता सक्सेना (न्यू मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल) निर्मला शर्मा (जेके लोन अस्पताल अधीक्षक), जगदीश जिंदल (रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के महासचिव), महेंद्र कुमार शर्मा (निदेशक) सहित कई लोगों के समक्ष शपथ पत्र भरा।

मानवता का संदेश
स्टेट सेक्रट्री जगदीश जिंदल ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिलेभर में और मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसायटी भवन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।

समाज को संदेश
कार्यक्रम के दौरान संगीता सक्सेना, निर्मल शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने देहदान और रक्तदान को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए इसे हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय बताया। चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि देहदान और रक्तदान जैसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हैं।