विद्यार्थी आलस्य त्याग कर अपने लक्ष्य के लिए साधना करें : घनश्यामाचार्य महाराज

0
5

शिक्षा संबल योजना के तहत नि शुल्क अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को दिया आशीर्वाद

कोटा। ALLEN Motivational session: श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज ने बुधवार को कोटा प्रवास के दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के बारां रोड स्थित सुपथ कैम्पस में विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए।

यहां एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास व एलन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा संबल योजना के तहत निशुल्क मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार दान-पुण्य भी पात्र के लिए करना चाहिए। विद्यार्थी इसका सर्वोत्तम पात्र है, क्योंकि वो तप कर रहा है। आप द्वारा दिया गया भोजन ग्रहण करके यदि कोई तप होता है तो वो कई कर्मों के पुण्य के बराबर होता है। गुरू महाराज के आशीर्वाद से झालरिया पीठ के पुष्कर, अयोध्या जैसे स्थानों पर विद्यार्थियों के लिए पाठशालाएं संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को भी चाहिए कि पूरी लगन से मेहनत करें और अपना जीवन बनाएं। आप अच्छे पदों पर पहुंच जाएं तो किसी एक बालक की मदद करें, जैसे आपकी आज मदद हो रही है। एक व्यक्ति एक की जिम्मेदारी लेगा तो अनेक बच्चों का भविष्य संवर जाएगा।

विद्यार्थी को सुख से दूर रहना चाहिए, पढ़ने आए हैं तो आलस्य त्यागें। अपने लक्ष्य के लिए साधना करें। विद्या बांटने से बढ़ती है। अध्यापक जितना पढ़ाते हैं, उतने ही ज्यादा पारंगत हो जाते हैं। आप भी पढ़ते हुए अपने साथियों के साथ संवाद करो, उन्हें पढ़ाओ, इससे दोहराव होगा तो आप कभी भूलोगे नहीं। यदि कोई नहीं है तो खुद को कांच के सामने पढ़ा लो, इस तरह से दोहराए गए विषय को कभी नहीं भूलोगे।

यहां एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने स्वामी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके बाद यहीं से स्वामी जी महाराज ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गए, यहां से अगला प्रवास इंदौर रहेगा।