किसान रंगमंच पर चला लोकनृत्य का जादू, चरी नृत्य ने किया आकर्षित

0
5

कोटा। Kota Dussehra 2024: राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 में किसान रंगमंच पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दीं गईं। कार्यक्रम की शुरुआत दादाबाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, मंडल महामंत्री अजय नंदवाना, युवा नेता कपिल भारद्वाज तथा किसान रंगमंच प्रभारी मोतीलाल चौधरी के द्वारा की गई।

इस दौरान संजय कठपुतली मनोरंजन केंद्र की ओर से कठपुतली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। जिन्हें देखकर हर कोई दांतो तले उंगली दबाने लगा। किशन मुद्गल ने महिला और पुरुष की दोहरी आवाज में “ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं मैंने..” गीत की प्रस्तुति दी तो हर कोई हैरान रह गया।

इसके बाद बसंत कुमार भरावा ने “अरे दीवानो मुझे पहचानो..” गीत गाकर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर किया। बंटी सुल्तानपुर ने सर पर रखे मटके पर अग्नि प्रज्ज्वलित कर चरी नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए। इस दौरान गौरव ओझा, अलका दुलारी ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।