नई दिल्ली। All New 2025 Jeep Meridian Price Features: जीप इंडिया ने अपनी ऑल न्यू 2025 मेरिडियन लॉन्च कर दी है, जो कि फुसलाइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्ललॉस्टर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।
नई और अपडेटेड जीप मेरेडियन प्रीमियम डी-सेगमेंट के साथ ही हायर सी-सेगमेंट ग्राहकों के लिए भी अच्छे विकल्प के रूप में है, क्योंकि यह 5 और 7 सीटर ऑप्शन में मौजूद है। प्रीमियम इंटीरियर, 70 से ज्यादा एक्टिव फीचर्स, 10 से ज्यदा ADAS फीचर्स और 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस नई जीप मेरिडियन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए, आपको अपडेटेड जीप मेरिडियन के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत बताते हैं।
सभी वेरिएंट के दाम
2025 जीप मेरिडियन को लॉन्गिट्यूड (Longitude), लॉन्गिट्यूड प्लस (Longitude Plus), लिमिटेड ऑप्शनल (Limited Opt) और ओवरलैंड (Overland) जैसे 4 वेरिएंट में लॉन्च किय गया है। कीमतों की बात करें तो इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपये, लिमिटेड (ऑप्शनल) वेरिएंट की कीमत 30.49 लाख रुपये और ओवरलैंड वेरिएंट की कीमत 36.49 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।
लुक-डिजाइन और स्पेस
ऑल न्यू जीप मेरिडियन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर 7 स्लॉट ग्रिल और इसमें पेयर्ड हेडलैंप्स गजब लुक देते हैं। इसमें फुल एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, सैटिन क्रोम ऐक्सेंट, वीगन लेदर से सजा केबिन, कॉपर स्टीचिंग, सीट फोल्ड करने पर 824 लीटर तक का बूट स्पेस, ज्यादा व्हीलबेस होने की वजह से स्पेसियस केबिन समेत कई और खूबियां हैं।
इंजन और पावर
नई जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 3,750 आरपीएम पर 170 एचपी की मैक्सिमम पावर 1750 से लेकर 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेरनेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस फुलसाइज एसयूवी की माइलेज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
फीचर्स
नई जीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट इन नैविगेशन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, जगह-जगह चार्जिंग पोर्ट्स, 30 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट समेत 10 से ज्यादा बेहद जरूरी खूबियां हैं।