Gold Silver Price: लगातार बढ़ती मांग से सोना-चांदी रिकॉर्ड हाई पर, जानिए के भाव

0
4

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: धनतेरस, दिवाली और शादी विवाह के मौसम से पहले मांग बढ़ने के कारण बुधवार को दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी आई और नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि चांदी की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर एक लाख दो हजार रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500-500 रुपए बढ़कर क्रमश: 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपए की तेजी के साथ 1.02 लाख रुपए प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जबकि इससे पहले चांदी की कीमत 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 112 रुपये अथवा 0.14 प्रतिशत बढ़कर 78,768 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। कारोबार के दौरान यह बहुमूल्य धातु 263 रुपये या 0.33 प्रतिशत उछलकर 78,919 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

कॉमेक्स में बढ़त के कारण सोने की कीमतों में एक और सकारात्मक रुख दिखा और सोना 2,750 डॉलर के करीब पहुंच गया। इससे एमसीएक्स पर सोने को 78,750 रुपये से ऊपर रहने में मदद मिली। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी सेगमेंट के उपाध्यक्ष औश्र अनुसंधान विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “वर्तमान अनुकूल ब्याज दर चक्र सोने की वृद्धि को समर्थन देने वाला मुख्य कारण रहा है।” इसके अलावा, त्रिवेदी ने कहा कि आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को ऊंचा रखने में भूमिका निभा रही है।

इस बीच, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 456 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 99,516 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिन के कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर चादी का भाव 109 रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत बढ़कर 1,00,081 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.17 प्रतिशत बढ़कर 2,764.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। सोने की कीमतें लगातार उच्च स्तर पर पहुंचीं और बुधवार को 2,750 डॉलर के स्तर को पार कर गईं।