बैंक ऑफ इंडिया अर्जुनपुरा ने हाड़ोती में पहली बार ड्रोन के लिए ऋण स्वीकृत किया

0
7
Oplus_131072

कोटा। Loan sanctioned for drones: हाड़ौती में पहली बार बैंक ऑफ इण्डिया ने कृषि को महत्व और भारत सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए शुक्रवार को एक किसान को ड्रोन ऋण स्वीकृत किया। ड्रोन की कृषि क्षेत्र में लगातार कीटनाशक रसायन छिड़कने में अहम भूमिका रहती है। यह ऋण भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना एग्रीकल्चर इंफ्रा फण्ड के अंतर्गत आते हैं। ड्रोन के लिए यह ऋण अर्जुनपुरा शाखा द्वारा स्वीकृत किया गया।

ड्रोन व कंबाइंड हार्वेस्टर ऋणों की शुरुआत में बैंक ऑफ इण्डिया जोधपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी, उप आंचलिक प्रबंधक महेश बत्रा, कृषि विकास केन्द्र (SKVK) के अर्जुनपुरा शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक हर्षवर्धन मीणा एवं प्रबंधक परशुराम मीणा ने बताया कि वे हाड़ौती क्षेत्र में किसानों को इस तरह के उपकरणों पर ऋण स्वीकृत कर किसानों कि आवश्यकताओ को पूर्ण करेंगे।