Srock Market: निवेशकों को लगा झटका, सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 81151 पर बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed : सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स (sensex) आज 73.48 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,151.27 पर बंद हुआ। शुरुआत में सेंसेक्स 545 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि, अंत में बिकवाली के दबाव में आकर सेंसेक्स 80,811.23 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 72.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,781.10 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स (Sensex) की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी की तिमाही आय नतीजे निवेशकों की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे। इसके चलते बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट आई। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील भी गिरावट में बंद हुए।

HDFC बैंक का शेयर चढ़ा
एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) के सितम्बर तिमाही के नतीजे शानदार रहे जिसका असर कंपनी के शेयरों में देखने को मिला है। जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफ़सी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 6 प्रतिशत बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का शेयर आज लगभग 3 प्रतिशत चढ़ गया।साथ ही एशियन पेंट्स (Asian Paints), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।