कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स हरे निशान पर खुला तो निफ्टी लाल पर

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत बेहद सतर्क रही। आज गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16 अंक ऊपर 80098 के लेवल पर खुला तो एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22 अंक नीचे 24412 पर।

विदेशी बाजारों का हाल

  • एशियाई बाजार
    एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट और क्षेत्र में आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखी गई। जापान के निक्केई 225 में 0.68 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.82 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का बेंचमार्क कोस्पी 0.32 फीसद गिर गया, जबकि कोस्डैक 0.91 फीसद गिर गया।
  • गिफ्ट निफ्टी
    गिफ्ट निफ्टी 24,520 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 409.94 अंक या 0.96 फीसद टूटकर 42,514.95 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 53.78 अंक या 0.92 फीसद गिरकर 5,797.42 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 296.47 अंक या 1.60 फीसद के नुकसान के साथ 18,276.65 पर बंद हुआ।