Stock Market: सेंसेक्स 310 अंक लुढ़ककर 80 हजार से नीचे, निफ्टी 24448 पर खुला

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 309.75 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,910.97 पर खुला, जबकि 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 23.75 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,448.35 पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अब 38 अंक ऊपर 80259 पर पहुंच गया है। बजाज फइनेंस में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। बजाज फनसर्व भी 1.74 ऊपर है। हालांकि, एनटीपीसी, पावर ग्रिड में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरवट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.70 पर्सेंट टूटा है। अल्ट्राटेक में एक फीसद से अधिक का नुकसान है।

कल के बाजार का हाल
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। चौतरफा बिकवाली से, BSE का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।

आज इन कंपनियों के रिजल्ट पर रहेगी नजर
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ इंश्योरेंस, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज होल्डिंग्स, बिड़ला कॉर्पोरेशन, बिड़लासॉफ्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, केयर रेटिंग्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, डोडला डेयरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, हेरिटेज फूड्स, आईआईएफएल फाइनेंस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रो ब्रांड्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, पीरामल एंटरप्राइजेज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फोर्जिंग्स, सिंजीन इंटरनेशनल, थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज, टीवीएस मोटर, यूनाइटेड स्पिरिट्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज और ज़ेनोटेक लैबोरेटरीज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।