स्काउट गाइड गतिविधियों को ऊंचाई तक पहुंचाएंगे: राजेश बिरला

0
4

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन

कोटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को मंडल प्रशिक्षण केंद्र आलनिया कोटा पर आयोजित किया गया। सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में जनअधिवेशन के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला थे। जिनका गार्ड ऑफ ऑनर, छोटी सलामी बड़ी सलामी के साथ स्वागत किया गया।

अधिवेशन में सत्र 2023- 24 की उपलब्धियां पर चर्चा की पुष्टि कर सदन ने स्वीकृति प्रदान की। सत्र 2024- 25 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई। आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने जिला कोटा की स्काउट गाइड गतिविधियों को ऊंचाई तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के विकास के लिए भी आश्वस्त किया।

इस दौरान जिला सचिव एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामविलास रखवाला ने बताया कि प्रकाश जायसवाल को प्रधान एवं यज्ञदत्त हाडा, मुकेश दाधीच, विजय प्रकाश माहेश्वरी, हेमलता शर्मा, निकिता सिंह हाड़ा, प्रेरणा जायसवाल, उप प्रधान एवं सहायक जिला कमिश्नर, अनिल कुमार गौतम, अनुराधा खंडेलवाल, स्काउट प्रतिनिधि रूपचंद शर्मा, गाइड प्रतिनिधि सारिका सक्सेना, आजीवन सदस्य दिनेश शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया।

सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने बताया कि अधिवेशन विधिवत रूप से संचालित किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने आगामी 5 वर्ष में स्काउट गाइड आंदोलन को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया। इस अधिवेशन में जिला कोटा के अलंकार पुरस्कार प्राप्त सम्मानित सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही स्थानीय संघ पर कार्य करने वाले सचिवों को सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में स्थानीय संघ के सचिव नरेश चित्तौड़ा, राजसिंह, जसराज सिंह गुर्जर, दयाल सिंह, श्याम बिहारी मीणा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सहसचिव प्रदीप मीणा, सारिका सक्सेना, रुखसार फातिमा, हेमलता, हिमांशी, प्रिया गोचर समेत सहायक जिला कमिश्नर और सम्मानित जिला सदस्य उपस्थित रहे ।