कलेक्टर गोस्वामी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी देख एमपीएस के छात्रों की प्रतिभा को सराहा

0
31

कोटा। श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कलक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्कूल प्रिंसिपल अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी की थीम समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के युग में स्वस्थ जीवन शैली, कृषि, संचार, परिवहन एवं कम्प्यूनिकेशनल सोच पर आधारित थी।

विज्ञान प्रदर्शनी में लगभग 90 मॉडल्स रखे गये थे, जिनमें मिशन चंद्रयान, एसिड़ रेन, एन्टी स्लीप अलार्म, विस्टा प्रॉजेक्ट, हाइड्रोलिक ब्रिज, स्मार्ट सिटी कोटा, डाइजेस्टिव सिस्टम, हृूमन हार्ट, अर्थ क्रेक अलार्म, पर्यावरण संरक्षण, वेस्ट वाटर प्लांट, वैदिक घड़ी, बेस्ट ऑफ द वेस्ट, हिन्दी व्याकरण आधारित मॉडल्स, खेल-खेल में पढ़ना सीखे वर्ग पहेली प्रमुख रहे।

बच्चों द्वारा बनाये गये सभी मॉडल्स की सराहना करते हुए कलक्टर गोस्वामी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। सिर्फ इन प्रतिभाओं को मार्गदर्शन की जरुरत है।
इसी क्रम में समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि समय-समय पर इसी तरह के ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे बच्चों में अपनी रुचि के अनुसार ज्ञान का विकास करने का अवसर मिलता है।

कार्यकम में माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष नन्द किशोर काल्या, मंत्री बिट्ठल दास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, सहमंत्री घनश्याम मूंदड़ा, प्रशासक राजेन्द्र कुमार जैन, पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेशचंद्र अजमेरा, सुरेश काबरा, कृष्ण ​गोपाल जाखेटिया तथा समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।