कोटा। जेसीआई सेवा सप्ताह में जेसीआई कोटा की ओर से एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में 10 अध्यापकों एवं 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
जोन ट्रेनर मयंक जोशी ने बताया कि अध्यापकों, विद्यार्थियों से जुड़ाव, उनकी मानसिक स्थिति के अनुरूप प्रस्तुतिकरण सहित कई तरीकों से बेहतर अध्यापन की सीख दी गई। उन्होंने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के फायदे बताए। रंगीन चार्ट या कैलेंडर बनाना जो बच्चों को आकर्षित करे, हर गतिविधि के लिए एक निश्चित समय तय करना, महत्वपूर्ण कार्यों को पहले करने की आदत सहित कई सीख दी।
सचिव निखिल अग्रवाल ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत योग व जुम्बा फिटनेस प्रोग्राम भी विस्तार योजना स्थित अकादमी में आयोजित किया गया, जिसमें 40 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपनी सेहत को सुधारने के गुण सीखे। इस अवसर पर सचिव निखिल अग्रवाल, हिमांशु बब्बर व आईपीपी यश मालवीय, दिव्या अग्रवाल सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।