सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस के फेरे निरस्त, इंदौर-नई दिल्ली ट्रैन का मार्ग बदला

0
14

कोटा। पलवल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस के 12 फेरे निरस्त रहेंगे और कोटा होकर संचालित इंदौर-नई दिल्ली का मार्ग भी परिवर्तित रहेगा।

उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर 29 अगस्त से 5 सितम्बर तक एवं 6 सितम्बर से 17 सितम्बर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण कोटा मंडल से चलने वाली या यहां होकर जाने वाली ट्रेनेन प्रभावित होंगी।

सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस के फेरे निरस्त: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस, दोनों दिशाओं में 06 से 17 सितम्बर तक 12-12 ट्रिप निरस्त रहेगी।

वाया कोटा, इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन: गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर से दिनांक 05 से 16 सितम्बर तक तथा नई दिल्ली से 6 से 17 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-गाजियाबाद होकर जाएगी।