दाधीच समाज ने भक्ति भाव एवं उल्लास के साथ मनाया दीपावली मिलन एवं अन्नकूट समारोह

0
23

कोटा। महर्षि दधीचि छात्रावास प्रांगण में दाधीच समाज द्वारा मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दधिमती और महर्षि दधीचि के चित्रों तथा राधा-कृष्ण के विग्रह का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

समारोह में महर्षि दधीचि छात्रावास समिति के अध्यक्ष रविंद्र जोशी, महामंत्री निमेष पुरोहित, कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, मुख्य सलाहकार नागेश दाधीच, उपाध्यक्ष नरेंद्र मोहन दाधीच, आशीष व्यास, राजेश दाधीच, गोपाल दाधीच (नृसिंह ), रामेश्वर दयाल दाधीच (ADP) आदि समाज के अन्य प्रमुख बंधुओं ने सामूहिक रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया।

अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में भजनों की रसधारा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध भजन गायक अनुराग मित्तल ने एक के बाद एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। समाज के सभी सदस्य महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग भजनों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए।

महामंत्री निमेष पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुरजी को अन्नकूट प्रसाद एवं छप्पन भोग अर्पित किया गया। साथ ही समाज के सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। दाधीच महिला मंडल एवं युवा मंडल ने उत्कृष्ट समन्वय से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

अध्यक्ष रविंद्र जोशी ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने सपरिवार भाग लिया, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारा मजबूत हुआ। महामंत्री निमेष पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज के सभी परिवारों को एक साथ मिलने और सामुदायिक संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर मिलता है।

महिला मंडल की अध्यक्ष स्मिता शर्मा, मंत्री अम्बिका शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा और सदस्य जागृति दाधीच सहित कई महिलाओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा मंडल के अध्यक्ष कमल दाधीच, मंत्री अमित दाधीच और मनोज दाधीच सहित समाज के युवाओं ने भी समारोह में सक्रिय भागीदारी निभाई।